एक समय की बात है किसी गाँव में एक साधु रहता था, वह परमात्मा का बहुत बड़ा भक्त था और निरंतर एक पेड़ के नीचे बैठ कर तपस्या किया करता था | उसका परमात्मा पर अटूट विश्वास था और गाँव वाले भी उसकी इज्ज़त करते थे| एक बार गाँव में बहुत भीषण बाढ़ आ गई | चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लगा, सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊँचे स्थानों की तरफ बढ़ने लगे |
जब लोगों ने देखा कि साधु महाराज अभी भी पेड़ के नीचे बैठे परमात्मा का नाम जप रहे हैं तो एक ग्रामीण ने उन्हें यह जगह छोड़ने की सलाह दी |

पर साधु ने कहा- ” तुम लोग अपनी जान बचाओ मुझे तो मेरा परमात्मा बचाएगा!” धीरे-धीरे पानी का स्तर बढ़ता गया , और पानी साधु के कमर तक आ पहुंचा , इतने में वहां से एक नाव गुजरी|
मल्लाह ने कहा- ” हे साधू महाराज आप इस नाव पर सवार हो जाइए मैं आपको सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दूंगा “
साधू ने कहा – नहीं, मुझे तुम्हारी मदद की आवश्यकता नहीं है , मुझे तो मेरा परमात्मा बचाएगा !!
नाव वाला चुप-चाप वहां से चला गया.

कुछ देर बाद बाढ़ और प्रचंड हो गयी , फिर साधु ने पेड़ पर चढ़ना उचित समझा और वहां बैठ कर परमात्मा को याद करने लगा | तभी अचानक उन्हें गड़गड़ाहट की आवाज़ सुनाई दी, एक हेलिकाप्टर उनकी मदद के लिए आ पहुंचा, बचाव दल ने एक रस्सी लटकाई और साधु को उस रस्सी को जोर से पकड़ने का आग्रह किया | पर साधु फिर बोला-” मैं इसे नहीं पकडूँगा, मुझे तो मेरा परमात्मा बचाएगा |” उनकी इतनी हठ के आगे बचाव दल भी उन्हें लिए बगैर वहां से चला गया |

कुछ ही देर में पेड़ बाढ़ की धारा में बह गया और साधु की मृत्यु हो गयी | प्राण त्यागते वक़्त साधु महाराज ने परमात्मा से पूछा -. ” हे मालिक मैंने तुम्हारी पूरी लगन के साथ आराधना की… तपस्या की पर जब मै पानी में डूब कर मर रहा था तब तुम मुझे बचाने नहीं आये, ऐसा क्यों मालिक ?
मालिक बोले , ” हे साधु महात्मा मै तुम्हारी रक्षा करने एक नहीं बल्कि तीन बार आया , पहला, ग्रामीण के रूप में , दूसरी बार मल्लाह के रूप में, और तीसरी बार हैलीकॉप्टर से रस्सी फेककर , लेकिन तू पहचान ही नही पाया ।

साधू को अपनी गलती का अहसास हुआ और सोचने लगा कि मैं भक्ति साधना कर अपने अंदर बैठे परमात्मा को को देखने की कोशिश करता रहा , लेकिन ये भूल गया की वो परमात्मा सृष्टि के हर जीव में बसता है । वास्तव में आत्मा ही परमात्मा का स्वरुप है कमी सिर्फ हमारे पहचान की है.

Once upon a time, there lived a monk in a village, he was a great devotee of God and used to do penance sitting under a tree continuously. He had unwavering faith in God and the villagers also respected him. Once there was a very severe flood in the village. Water started appearing everywhere, all the people started moving towards higher places to save their lives.

When people saw that Sadhu Maharaj was still chanting the name of God sitting under the tree, a villager advised him to leave this place. But the monk said – “You guys save your life, my God will save me!” Gradually the level of water increased, and the water reached to the waist of the monk, in which a boat passed from there.
Said the sailor- “O Sadhu Maharaj, you get on this boat, I will take you to a safe place.”
The monk said – no, I do not need your help, my God will save me !!
The boatman silently left from there.
After some time the flood became more severe, then the monk thought it appropriate to climb the tree and sit there and remember God.

Within no time the tree got washed away in the flood stream and the monk died. While sacrificing his life, Sadhu Maharaj asked the Supreme Soul. “O master, I worshiped you with all my dedication… did penance, but when I was dying by drowning in water, you did not come to save me, why such a master?
The owner said, “O sage Mahatma, I came to protect you not once but thrice, first as a villager, second time as a sailor, and third time by throwing a rope with a helicopter, but you could not recognize it.

The sage realized his mistake and started thinking that by doing devotional practice, I kept trying to see the divine sitting inside me, but forgot that that God resides in every creature of the universe. In fact, the soul is the form of God, the lack is only of our identity.